भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकार 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इस बीच भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 73 गेंदों पर 55 रन बनाए. वह हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे जरूर निकल गए. जडेजा ने नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया है. इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने धोनी और कपिल को पीछे किया है. इन दोनों के नाम नंबर-7 पर छह-छह अर्धशतक हैं. धोनी ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वह जडेजा को पीछे कर सकते हैं. जडेजा का यह कुल 12वां अर्धशतक है.
बता दें कि कल भले ही भारतीय टीम मैच हार गई हो लेकिन कल जडेजा का दिन था. फील्ड और बल्लेबाजी में कल जडेजा ने कमाल दिखाया. रवींद्र जडेजा ने नीशम को आउट करने के लिए ऐसा थ्रो फेंका जिसे देखकर सब चौंक गए. इसके तुरंक बाद जडेजा ट्रेंड करने लगे जहां लोग ये लिखने लगे कि 'जडेजा को कभी हल्के में मत लेना.' 35वें ओवर में न्यूजीलैंड की इनिंग्स के दौरान रॉस टेलर ने नवदीप सैनी की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गेंद मारी. नीशम भागने लगे लेकिन तभी जडेजा ने अटैक कर दिया. ऑल राउंडर ने रॉकेट थ्रो किया और बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले ही उसे रनआउट कर दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रनों की पारी खेल धोनी और कपिल देव से आगे निकले जडेजा
ABP News Bureau
Updated at:
09 Feb 2020 02:23 PM (IST)
जडेजा ने नंबर-7 पर आकर सातवीं बार अर्धशतक जमाया है. इसी के साथ वह नंबर-7 पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -