India Vs England: पिछले कुछ सालों से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में अपनी जगह बनाई है. फिटनसे की समस्याओं को पार करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी जडेजा शानदार शतक जड़ शानदार कमबैक करने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सीएसके की कप्तानी को लेकर हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविंद्र जडेजा से पूछा गया कि क्या आईपीएल में हुए विवाद की वजह से वो मजबूती के साथ कमबैक करना चाहते थे. जडेजा ने हालांकि कहा कि जो भी हुए उसका उनके कमबैक से कोई संबंध नहीं है.
जडेजा का कहना है कि आईपीएल में जो हुआ वो अब उससे आगे बढ़ चुके हैं. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''जो हुआ, वो हो चुका. वो बात अब मेरे दिमाग में नहीं है. जब आप इंडिया के लिए खेल रहे तो आपका सारा फोकस टीम के लिए परफॉर्म करने पर होता है. ऐसा ही मेरा साथ था. इंडिया के लिए परफॉर्म करने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है.''
शतक को बताया खास
जडेजा ने विदेशी धरती पर जड़े गए अपने पहले शतक को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ''विदेश में शतक जड़ना हमेशा खास होता है और ऐसा इंग्लैंड में हो तो क्या कहना. प्लेयर के तौर पर 100 रन जड़ना बड़ी बात है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है.''
बता दें कि रविंद्र जडेजा को आईपीएल के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन जब सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई तो उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. ऐसा होने के एक मैच बाद ही जडेजा चोटिल होकर आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए.
Jasprit Bumrah इंग्लैंड की धरती पर कर रहे हैं कमाल, बल्ले के बाद गेंद से हासिल किया खास मुकाम