IND vs AUS 1st Test: नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया के ऊपर कहर बनकर टूटे. इस भारतीय स्पिन ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में महज 47 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके. जडेजा की इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 177 रन पर ही सिमट गई.


रवींद्र जडेजा पूरे 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. आखिरी बार वह दुबई में हुए एशिया कप 2022 में नजर आए थे. तब 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हुए और फिर उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. जडेजा की चोट ऐसी थी कि उन्हें सितंबर में ही लेग सर्जरी करानी पड़ी. इस सर्जरी के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा.


जनवरी में रणजी मैच से की मैदान पर वापसी
सर्जरी के बाद लंबे समय तक उन्हें आराम करने की सलाह दी गई. इसके बाद उनका रिहैब शुरू हुआ. जनवरी में जब वह पूरी तरह फिट पाए गए तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज की स्क्वाड में शामिल कर लिया गया. हालांकि इससे पहले उन्हें मोमेंटम हासिल करने के लिए रणजी मैच खेलने की सलाह दी गई. यहां जडेजा ने रणजी मैच खेला और मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर भारतीय टीम प्रबंधन का भरोसा जीत लिया. इसके बाद से ही उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में खेलना तय माना जा रहा था.


जडेजा ने दो गेंदों पर झटके दो विकेट
पूरे 5 महीने बाद जब जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की, तो उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी टेस्ट की नंबर-1 टीम थी. जब वह बॉलिंग के लिए मैदान पर आए तो उनसे सामने नंबर-1 टेस्ट प्लेयर मार्नल लाबुशेन और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की जोड़ी थी. यह दोनों बल्लेबाज 82 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे. तभी जडेजा ने पारी के 36वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.






तीन सेट बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
जडेजा का पहला शिकार मार्नस लाबुशेन (49) रहे और दूसरा विकेट मैट रेनशॉ (0) रहे. जडेजा यहीं नहीं रूके उन्होंने पिच पर जमे हुए एक और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (37) को भी पवेलियन भेज दिया. स्मिथ को जडेजा की गेंद पल्ले ही नहीं पड़ी और वह स्टम्प उड़वा बैठे. इसके बाद जडेजा ने एक और सेट बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को भी पवेलियन भेजा.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर रहेगा, पैसा ही नहीं आ पाएगा', पूर्व PCB चीफ ने किया अलर्ट