Ravindra Jadeja in Ranji Match: करीब 5 महीने से क्रिकेट से दूर रहे रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरकर धमाकेदार अंदाज में मैदान में वापसी की. रणजी मैच से मैदान में वापसी करने वाले जडेजा शुरुआती दोनों पारियों में तो गेंद और बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे लेकिन मैच की तीसरी पारी में उन्होंने गेंद से जमकर कहर बरपाया.


रवीन्द्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से मैदान में हैं. चेपॉक स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ वह रणजी मैच खेल रहे हैं. इस मैच की शुरुआती दोनों पारियों में जडेजा बेरंग रहे. तमिलनाडु की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान जडेजा ने कुल 24 ओवर फेंके लेकिन एक ही विकेट ले सके. वहीं सौराष्ट्र की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान वह महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह एलबीडब्ल्यू हुए.


इसके बाद तमिलनाडु की दूसरी पारी में रवीन्द्र जडेजा ने 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट झटके. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने मैच में जोरदार वापसी कर ली है.


सौराष्ट्र को मिला है 266 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में पहली पारी के आधार पर तमिलनाडु को 132 रन की बड़ी लीड मिली थी. तमिलनाडु ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन बनाए थे, जवाब में रवीन्द्र जडेजा की कप्तानी वाली सौराष्ट्र की टीम महज 192 रन पर सिमट गई. इसके बाद तमिलनाडु के बल्लेबाज दूसरी पारी में केवल 133 रन पर ऑलआउट हो गए. इस तरह सौराष्ट्र को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि सौराष्ट्र की भी शुरुआत खराब रही और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 4 रन पर ही अपना एक विकेट गंवा दिया. चेपॉक स्टेडियम में पिच से स्पिनर्स को मिल रही मदद के बाद कहा जा सकता है कि सौराष्ट्र के लिए यह टारगेट आसान नहीं होगा.


31 अगस्त 2022 को खेला था आखिरी मैच
रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते लंबे अरसे से मैदान से दूर रहे हैं. अगस्त 2022 में वह आखिरी बार क्रिकेट खेलते नजर आए थे. एशिया कप के बीचोबीच उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसी सीरीज के लिए तैयारी के नजरिए से रवीन्द्र जडेजा रणजी मैच खेल रहे हैं. अगर वह अपनी लय में नहीं लौट पाते हैं तो प्लेइंग-11 में उनके खेलने के आसार कम रहेंगे.


यह भी पढ़ें...


ODI Batting Rankings: वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने लगाई 20 स्थानों की छलांग, कोहली को भी पछाड़ा; टॉप-10 में तीन भारतीय