Ravindra Jadeja Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. इससे पहले ही वे मैदान पर वापसी कर लेंगे. रिपोर्ट्से के मुताबिक जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.


रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच 24 जनवरी से मैच खेला जाएगा. जडेजा इस मुकाबले से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक जडेजा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मैदान पर वापसी करेंगे. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है.  भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलेंगी. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जडेजा को जगह मिल सकती है.


गौरतलब है कि जडेजा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेला था. इस मुकाबले के बाद वे लगातार बाहर चल रहे हैं. जडेजा भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में 2523 रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 242 विकेट भी लिए हैं. वे 171 वनडे मैचों में 2447 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 189 विकेट हासिल किए हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका सरफराज का दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की अपने रिकॉर्ड की स्टोरी