Ravindra Jadeja vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच का पहला दिन जारी है. टॉस जीतने के लिए बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 136 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और पीटर हैंडकॉम्ब क्रीज पर हैं. वहीं, भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को 1-1 कामयाबी मिली.


इस खास फेहरिस्त में शामिल हुए रविंद्र जडेजा


बहरहाल, रविंद्र जडेजा ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस ऑलराउंडर ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस मामले में रविंद्र जडेजा ने ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक टेस्ट मैचों में रविंद्र जडेजा 102 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.


अनिल कुंबले ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. अनिल कुंबले 142 विकेटों के साथ फेहरिस्त में पहले नंबर पर हैं. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने 129 विकेट झटके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर कपिल देव जबकि चौथे नंबर पर रवि अश्विन हैं. कपिल देव और रवि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्रमशः 124 विकेट और 115 विकेट लिए हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त में रविंद्र जडेजा 102 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: अश्विन की खतरनाक गेंद ने उड़ाए मार्नस लाबुशेन के होश, वीडियो में देखें कैसे घुमाया दिमाग


VIDEO: केएस भरत टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलने के बाद हो गए थे इमोशनल, जानें किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट