Ravindra Jadeja 500 Wickets: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अश्विन के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी 500 विकेट लेने का कारनामा कर दिया. पहले अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट के पूरे किए थे. अब जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए 500 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे कर लिए हैं. 


राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने 500वां टेस्ट विकेट अपने नाम किया था. अब मुकाबले के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 500वां फर्स्ट क्लास विकेट अपनी झोली में डाल लिया. बॉलिंग से पहले बैटिंग में जडेजा ने कमाल करते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली थी.


जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जड्डू ने 5 विकेट झटके थे और बैटिंग करते हुए पहली पारी में 87 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में वो 2 रन पर आउट हो गए थे. 


इसके बाद इंजरी के चलते जडेजा ने विशाखापटनम में खेला गया दूसरा टेस्ट मिस किया था. अब राजकोट टेस्ट के ज़रिए उन्होंने एक बार फिर वापसी की और कमाल कर दिया. राजकोट में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने 112 रन बनाए और फिर बॉलिंग में 2 विकेट झटके.


भारत ने इंग्लैंड को 319 पर समेटा


राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. 


मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 445/10 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 131 रनों की पारी खेली थी. फिर इंग्लैंड को 319 रन पर ऑलआउट कर भारत ने 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: अश्विन के बाद जडेजा ने भी पूरे किए 500 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोनों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि