Ravindra Jadeja India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला रहा है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. जडेजा के खतरनाक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गंभीर आरोप लगाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.


जडेजा ने पहली पारी में 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी निकाले. जडेजा की अधिकतर क्रिकेटर्स ने तारीफ की. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट पर जडेजा और सिराज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''दिलचस्प. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक मामले पर सवाल खड़ा किया गया है.'' इसे लेकर डिबेट शुरू हो चुकी है. एक वीडियो क्लिप में जडेजा गेंद फेंकने से पहले सिराज के पास जाकर अपनी उंगलियों पर कुछ लगा लेते हैं. 


जडेजा के इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तूल देने की कोशिश की है. इससे भारतीय क्रिकेट की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. जबकि इस मामले की सच्चाई कुछ और है. आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक, जडेजा ने सिराज के पास जाकर मरहम लिया था. इससे उंगलियों को आराम मिल सके. अगर वे बॉल टेम्परिंग करना चाहते तो उंगलियों की जगह बॉल पर वह चीज लगाते हैं. इस मसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.


बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी गेंदबाज या खिलाड़ी मैच के दौरान गेंद पर किसी भी तरह की चीज नहीं लगा सकता है. इसे बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में माना जाता है.




यह भी पढ़ें : IND vs AUS: दो कैच छूटने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट कोहली को दी नसीहत, बोले- और अच्छा कर सकते थे