Ravindra Jadeja Player Of The Match Award: रवींद्र जडेजा को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित कर दिया. जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. मुकाबले की पहली पारी में बैटिंग करते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने 112 रनों की शानदार पारी खेली थी और फिर बॉलिंग में कुल 7 विकेट झटके. पत्नी को अवॉर्ड समर्पित करने वाले जडेजा के पिता ने रिवाबा पर जादू-टोने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
भारतीय ऑलराउंडर ने ये कहते हुए पत्नी रिवाबा को अवॉर्ड समर्पित किया कि वो उन्हें मोटिवेट रखती हैं और मानसिक तौर पर उन्हें सपोर्ट करती हैं. होमटाउन राजकोट में खेले गए टेस्ट में जडेजा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने शतक लगाने के साथ 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. भारत के लिए सबसे पहले ये कारनामा ये रविचंद्रन अश्विन ने किया था.
बीसीसीआई की एक वीडियो में जडेजा ने कहा, "दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेना खास अहसास है. और ये भी एक टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेना खास है." जड्डू ने आगे अवॉर्ड को लेकर कहा, "यह मेरे घरेलू मैदान पर खास प्लेयर ऑफ द मैच है. मैं इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ को समर्पित करना चाहूंगा. वह मानसिक रूप से पर्द के पीछे से कड़ी मेहनत कर रही है. वह हमेशा मुझे आत्मविश्वास देती है."
पिता ने जडेजा की पत्नी पर लगाए थे जादू टोने जैसे गंभीर आरोप
हाल ही में जडेजा के पिता अनिरूद्धसिंह ने 'दिव्य भास्कर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पता नहीं उनकी बहू ने जडेजा पर जादू-टोना कर दिया है. अनिरूद्धसिंह ये भी बताया था कि वो जडेजा से अलग रहते हैं. भारतीय ऑलराउंडर की शादी के कुछ महीनों बाद ही विवाद शुरू हो गया था. हालांकि जडेजा ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पिता के इन गंभीर आरोपों का खंडन किया था.
ये भी पढ़ें...
MS vs KK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उड़ीं धज्जियां, जब PSL मैच के बीच ही रुक गई लाइव स्ट्रीमिंग