नई दिल्ली: तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की बहुत आलोचना भी हुई है. कप्तान विराट कोहली के फैसले पर भी सवाल उठाए गए लेकिन इन सब चीजों से बेखबर टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा साउथ अफ्रीका में खूब मस्ती कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले जडेजा ने इंस्टाग्राम पर शेर के साथ सेल्फी लेकर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह कुछ इस तरह का है, 'शेर, शेर होता है, जाहे वह साशन गिर में हो या जोबर्ग में. पिंजरे में बंद शेर को हर कोई पत्थर मारता है लेकिन असली मर्द सामने खड़े होते हैं.'






इससे पहले भी जडेजा इस तरह की सेल्फी ले चुके हैं. गुजरात के जूनागढ़ के गिर वन्यजीव अभयारण्य में बाघों के साथ सेल्फी खिंचने की वजह उनपर जुर्माना भी लग चुका है. साल 2016 में गुजरात वन विभाग को जडेजा पर 20,000 रूपये का जुर्माना लगाया था.


आपको बता दें कि जडेजा भी साउथ अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों के प्लेइंग में जगह नहीं मिली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा.