एक्सप्लोरर
Advertisement
सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने जडेजा
जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की. तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आर अश्विन और जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट गिरा दिए हैं. अफ्रीकी टीम ने 385 रन बना लिए हैं तो वहीं अब वो टीम इंडिया के स्कोर से 117 रन पीछे हैं. टीम के लिए अहम साझेदारी डीन एल्गर और डी कॉक ने की. दोनों ने शतक जड़े. वहीं इस मैच में रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक अहम रिकॉर्ड भी बनाया.
भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने शुक्रवार को यहां के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने श्रीलंका के स्पिनर रंगाना हेराथ को पीछे छोड़ दिया है. हेराथ ने 47वें टेस्ट मैच में ये कारनाम किया था.
जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की. जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा. हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया.
200 Test wickets for @imjadeja 👏👏
He is the quickest amongst the left-arm bowlers to reach the mark 👌👌 pic.twitter.com/ihilr9kkWM
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था. उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया.
30 साल के पुराने बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के साथ इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में अपना डेब्यू किया था. जडेजा के नाम वनडे में 178 विकेट हैं. उन्होंने ऐसा 156 मैचों में किया है. वहीं टी20 में उनके नाम कुल 33 विकेट हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion