अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक दशक बिताने के बाद स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा(132 गेंद में 100 रन) ने अपना पहला शतक लगाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा ने नाबाद शतकीय पारी खेली जिसके कारण भारत की पारी 9 विकेट पर 649 तक पहुंची.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 86 और 90 रन बनाए लेकिन वह पिछले 37 टेस्ट और 140 वनडे में कभी तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
लेकिन कल के खेल में एक ऐसी घटना भी हुई जब जडेजा एक चूक कर जाते और वेस्टइंडीज़ अपना एक विकेट बचाने में कामयाब हो जाती.
जी हां, विंडीज़ टीम की पारी के 12वें ओवर में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ नेटमिर एम्ब्रिस के साथ क्रीज़ पर थे. नेटमिर ने मिड ऑफ की तरफ एक शॉट खेला. लेकिन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच मिस कॉम्यूनिकेट हुआ और दोनों बल्लेबाज़ कीपर एंड पर भाग गए. मिड ऑफ पर खड़े जडेजा ने गेंद को पकड़ा लेकिन विकेटों पर नहीं मारा. ये देखकर नेटमिर तेज़ी से बॉलिंग एंड पर दौड़ लगाने लगे.
लेकिन जडेजा ने फिर सूझबूझ दिखाते हुए तुंरत गेंद को विकेटों पर डायरेक्ट हिट कर दिया. जिससे वो आउट हुए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद जडेजा ने कहा कि 'रन-आउट के बारे में जो आपने देखा वही हुआ. जैसे मैंने देखा कि दोनों बल्लेबाज़ एक एंड पर ही थे. मुझे लगा नहीं कि वो इतनी गर्मी में आएगा इतना करने. मैं रिलेक्स था कि आराम से आकर बेल्स उड़ाउंगा. मुझे नहीं लगा था कि वो इतना एफर्ट लगाकर 3-4 मीटर से ही रन-आउट होगा.'
देखें वीडियो: