Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर मां को दी 'श्रद्धांजलि', फैंस ने पिता के नाम पर कर दिया ट्रोल
Ravindra Jadeja Tribute: रवींद्र जडेजा ने अपनी दिवंगत मां को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए श्रद्धांजलि दी. फैंस ने इस पोस्ट पर जडेजा को उनके पिता के नाम से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Ravindra Jadeja Tribute To Mother: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जडेजा ने भी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. अब जडेजा ने अपनी दिवंगत मां को 'श्रद्धांजलि' देते हुए एक पोस्ट की. इस पोस्ट पर फैंस ने जडेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन आखिर फैंस ने जडेजा को पिता के नाम पर ट्रोल क्यों किया? आइए जानते हैं.
जडेजा ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ बना हुआ एक स्केच शेयर किया. इसको कैप्शन देते हुए जडेजा ने लिखा, "मैं मैदान पर जो भी कर रहा हूं.. वह आपको श्रद्धांजलि है मां." बता दें कि जडेजा ने 2005 में अपनी मां को खो दिया था. उस वक़्त जड्डू सिर्फ 17 साल के थे और भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इसी अंडर-19 टीम ने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
जडेजा की पोस्ट पर कई लोगों ने उनके पिता को लेकर कमेंट्स किए. एक यूज़र ने लिखा, "पापा के साथ भी डाल देते." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "आपके पिता के बारे में क्या." एक और यूज़र ने लिखा, "आपके पिता ने आपके लिए बहुत कुछ किया होगा, प्लीज अपने पिता के लिए भी प्यार साझा करें." इसी तरह तमाम यूजर्स ने जडेजा के पिता के बारे रिएक्शन दिए थे.
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू देते हुए बेटे और बहू रिवाबा जडेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि जडेजा ने पिता के सभी आरोपों को नकार दिया था.
View this post on Instagram
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर सके थे जडेजा
जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने बैटिंग करते हुए 5 पारियों में 11.66 की औसत और 159.09 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 35 रन स्कोर किए थे. बैटिंग के अलावा बॉलिंग में जडेजा फ्लॉप दिखाई दिए थे. उन्होंने सिर्फ 1 विकेट चटकाया था.
ये भी पढ़ें...