विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली हार के बाद रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर फैंस को एक भावुक संदेश दिया है. जडेजा ने विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है.


जडेजा ने ट्वीट कर लिखा, ''इस खेल ने मुझे हमेशा गिर कर उठना और कभी हार नहीं मानना सिखाया है. मैं अपने सभी फैंस को एक-एक कर शुक्रिया नहीं कह सकता जिनसे की मुझे आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलती है. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं अपने अंतिम सांस तक अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.''


 


आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के लीग स्टेज में सात मैच जीतने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे.


वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन जडेजा 77 रन के स्कोर पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हो गए.


जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे सभी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहां जडेजा ने अपनी 59 गेंदों की महत्वपूर्ण पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.