T20 WC IND vs SCO: अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हारी तो भारतीय टीम क्या करेगी? जडेजा ने दिया मजेदार जवाब
T-20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के बाद हुए पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपना मजाकिया रूप दिखाया है.
T-20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के बाद हुए पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) का मजाकिया देखने को मिला है. इस मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. मैच के बाद हुए कॉन्फ्रेंस में रविंद्र जडेजा आए थे. जब उनसे पूछा गया कि अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है तो भारतीय टीम क्या प्लान करेगी. इस पर रविंद्र जडेजा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ..तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?
टीम ने कमबैक के लिए क्या किया
रविंद्र जडेजा से पूछा गया कि आत्मविश्वास तोड़ने वाली 2 हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी के लिए क्या किया. इस पर रविंद्र जडेजा ने जवाब दिया कि हम एक या दो खराब गेम्स के आधार पर खुद को जज नहीं करते. टी-20 फॉर्मेट में ये किसी भी टीम के साथ हो सकता है. पिछले 2-3 साल से हमने लगभग हर देश में सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि हम पिछले प्रदर्शन के बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं. हम मौजूदा अवसर को देखते हुए आगे का देख रहे हैं और आगे भी इसी तरह अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे, जैसा पिछले 2 मैचों में खेले हैं.
टॉस का महत्वपूर्ण रोल
भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबले इसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले थे जहां शुक्रवार को उसने स्कॉटलैंड को हराया. जडेजा ने बताया कि कैसे दुबई में टॉस का महत्वपूर्ण रोल है. यहां पहली पारी और दूसरी पारी में बैटिंग करना अलग हो जाता है.
इंडिया ने 8 विकेट से दी थी स्कॉटलैंड को शिकस्त
बता दें कि शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडिमय में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था और स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद इंडिया ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर रन चेज कर लिया था.
ये भी पढ़ें
जब Scotland के लिए खेले थे Rahul Dravid, मौजूदा कप्तान Kyle Coetzer ने भी साथ की थी बल्लेबाज़ी
T20 WC IND vs SCO: शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम और खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड