IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मुश्किल स्थिति में 81 रन की नाबाद पारी खेलकर रवींद्र जडेजा ने फिर से साबित कर दिया है कि फिलहाल उनसे बेहतर ऑलराउंडर दुनिया में मौजूद नहीं है. एक वक्त पर लग रहा था कि टीम इंडिया पहली पारी में 50 या 60 रन से ज्यादा की बढत नहीं ले पाएगी. लेकिन जडेजा ने भारत को मुश्किल स्थिति से ना सिर्फ निकाला बल्कि 175 रन की बढ़त भी दिला दी है. हालांकि पिछले 5 साल में कई दफे रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए ऐसा कमाल कर चुके हैं.
पिछले 5 साल में किसी की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है तो वो रवींद्र जडेजा ही हैं. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. जडेजा की बल्लेबाजी उस वक्त भी अच्छी ही रही है. हालांकि जडेजा ने 2018 तक 59 पारियों में 31 के औसत से 1404 रन बनाए. इस दौरान जडेजा ने 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया. इसके बाद जडेजा की बल्लेबाजी में गजब का बदलाव आया. जडेजा ने 2018 से अब तक करीब 45 के औसत से 41 पारियों में 1473 रन बना चुके हैं. इस दौरान जडेजा ने 11 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं.
जडेजा ने गेंदबाजी से भी किया कमाल
जडेजा ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रही. जडेजा की गेंदबाजी का ही कमाल था कि इंग्लैंड की पारी 246 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद जडेजा ने बल्लेबाजी से कमाल दिखाते हुए दिन का खेल खत्म होने तक भारत के स्कोर को 421 रन तक पहुंचा दिया है. भारत के पास पहली पारी में 175 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके हाथ में अभी तीन विकेट बाकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अब भारत के पलड़े में दिखाई दे रहा है.