West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में रविन्द्र जडेजा को मिल सकता है आराम, कोहली-बुमराह भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
Ravindra Jadeja को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में आराम मिल सकता है. वहीं, इस सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
![West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में रविन्द्र जडेजा को मिल सकता है आराम, कोहली-बुमराह भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा Ravindra Jadeja may get rest in ODI series against West Indies West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में रविन्द्र जडेजा को मिल सकता है आराम, कोहली-बुमराह भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/0a7f7a5feb3517ca09154f4da145e042_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI 2022: भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, इसके अलावा जडेजा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज (IND vs WI 2022) में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है.
KL Rahul कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान होंगे. जबकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में तकरीबन तय माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
राहुल का खेलना संदिग्ध
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के अलावा टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कई नए चेहरों को आजमा सकते हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा था कि ओपनर केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब इस बल्लेबाज की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केएल राहुल का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: भारत में हो सकता है एशिया कप का आयोजन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहा बातचीत
Watch: श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही महिला फैन, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)