IND vs ENG: इंजरी के बाद NCA पहुंचे रवींद्र जडेजा, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ से हो सकते हैं बाहर
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.
Ravindra Jadeja, IND vs ENG: रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. चोटिल जडेजा विशाखापटनम में खेला जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि भारतीय ऑलराउंडर दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इंजरी के बाद जडेजा नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) पहुंचे, जिसके बाद उन पर पूरी सीरीज़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा.
अगर जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज़ से बाहर हो जाते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. खासकर भारतीय कंडीशन में जडेजा टीम के लिए मुख्य ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. हैदराबाद टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अहमियत बताई थी. उन्होंने बॉलिंग करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे और फिर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 87 रन स्कोर किए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है, जिसका एक मुकाबला हो चुका है. यह सीरीज़ दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत अहम है. इंग्लैंड सीरीज़ में पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में जडेजा के न होने से टीम इंडिया और मुश्किल में पड़ सकती है. हालांकि अभी जडेजा के सिर्फ दूसरे टेस्ट से बाहर होने का अपडेट आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट से वो टीम इंडिया का हिस्सा रहते हैं या नहीं.
28 रनों से पहला टेस्ट हारी थी टीम इंडिया
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया के लिए इंग्लिश स्पिनर्स बड़ी मुश्किल साबित हुए थे. मुकाबले में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले ने 7 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: बड़े मियां के बाद छोटे मियां का कमाल, सरफराज के भाई मुशीर ने वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक