IND vs NZ, Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंजरी से ऊबर नहीं पाए हैं? क्या रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? बहरहाल, इन सवालों पर तरह-तरह के जवाब सामने आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा की वापसी पर बीसीसीआई और सिलेक्टर समेत कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन पिछले दिनों बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. लिहाजा, इस बात की संभावना प्रबल थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रवींद्र जडेजा वापसी करेंगे.
क्या रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट नहीं हैं?
हालांकि, भारतीय चयनकर्ता अलग राय रखते हैं. रवींद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने रवींद्र जडेजा को क्लीयरेंस दे दिया है, लेकिन टीम इंडिया के सिलेक्टर्स का मानना है कि रवींद्र जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. भारतीय चयनकर्ता चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में वापसी से पहले पूरी तरह फिट हो जाए. वहीं, शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने एक साथ 3 टीम का ऐलान किया, लेकिन रवींद्र जडेजा को महज एक टीम में जगह मिली.
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे रवींद्र जडेजा?
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के लिए पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पहले दोनों टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हालांकि, इसके लिए बीसीसीआई ने शर्त रखी है. इस टेस्ट सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. अगर रवींद्र जडेजाा फिटनेस टेस्ट पास करने में कामयाब रहते हैं तो ही उन्हें मैच खेलने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL 3rd ODI: 4 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया! जानिए तीसरे वनडे में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
IND vs NZ: जानिए कौन हैं जितेश शर्मा, कैसे उन्हें टीम इंडिया में मिली जगह? आंकड़ों से मिलेगा जवाब