IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के नायक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे. जिन्होंने इस मुकाबले में 7 विकेट चटकाने के साथ ही 70 रन की लाजवाब पारी भी खेली. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. जडेजा की यह परफॉर्मेंस हैरान कर देने वाली रही. ऐसा इसलिए क्योंकि जडेजा पिछले 5 महीने से मैदान से पूरी तरह दूर थे और अब जब उन्होंने वापसी की तो यह धमाकेदार अंदाज वाली रही. 


अपने इस लाजवाब कमबैक पर जडेजा ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे 5 महीने बाद वापसी हुई है. मैंने अपना 100% दिया. विकेट भी लिए और रन भी बनाए. जब मैं एनसीए में था तो मैंने बहुत मेहनत की. एनसीए के सभी स्टाफ, फिजियो, ट्रेनर ने मेरे रिहैब के दौरान कड़ी मेहनत की.'


नागपुर टेस्ट में अपनी गेंदबाजी पर जडेजा ने कहा, 'मैं सही जगह गेंद डालने की कोशिश करता रहा. गेंद अच्छी तरह स्पिन हो रही थी. गेंद सीधी भी जा रही थी और नीची भी रह रही थी. मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश करेंगे.' अपनी अर्धशतकीय पारी पर उन्होंने कहा, 'आमतौर पर मैं चीजों को बहुत सामान्य रखने की कोशिश करता हूं और ज्यादा बदलाव नहीं करता. मैं अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं.'


सितंबर में हुई थी लेग सर्जरी
रवींद्र जडेजा ने पूरे 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. नागपुर टेस्ट से पहले वह आखिरी बार वह दुबई में हुए एशिया कप 2022 में नजर आए थे. तब 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हुए और फिर उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. जडेजा की चोट ऐसी थी कि उन्हें सितंबर में ही लेग सर्जरी करानी पड़ी. इस सर्जरी के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा.


यह भी पढ़ें...


WPL ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस ने फैंस से पूछा कैसा हो अपना टीम कॉम्बिनेशन, 409 खिलाड़ियों की लगेगी बोली