धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है. खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग आम बात हो गई है. ऐसा ही कुछ दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली मौजूदा टेस्ट सीरीज में देखने को मिल रहा है.



कप्तान विराट कोहली हों या इशांत शर्मा या फिर स्टीव स्मिथ का डीआरएस वाला विवाद हो, सभी ने मैदान के अंदर और बाहर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. धर्मशाला में खेले जार रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बीच ऐसी ही स्लेजिंग देखने को मिली.



दरअसल धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा और रविंद्र जडेजा भारतीय पारी को आगे बढ़ाने उतरे. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि दोनों को जल्दी आउट कर भारतीय पारी को समेटा जाए लेकिन इस जोड़ी ने पारी को मजबूती से बढ़ाया और ऑस्ट्रेलियाई मंशा को कामयाब नहीं होने दिया.



मैथ्यू वेड ने स्लेजिंग का साहारा लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. एक मौका तो ऐसा भी आया कि मैदानी अंपायर को बीच में आना पड़ा लेकिन जडेजा ने ना सिर्फ संभलकर बल्लेबाजी की बल्कि वेड को करारा जवाब देते हुए शानदार पचासा जड़ डाला और टीम को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 32 रनों की अहम बढ़त दिलाने में कामयाब रहे.



आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 137 रनों पर सिमट गई और भारत को इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए 106 रनों आसान लक्ष्य मिला. आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी के एल राहुल और मुलरी विजय ने आखिर के ओवर में संभल कर खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बनाए लिए हैं. टीम इंडिया अब जीत से महज 87 रन दूर है.



वीडियो: