IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान अब रविंद्र जडेजा हैं. एमएस धोनी ने उन्हें टीम की कमान सौंप दी हैं. रविंद्र जडेजा साल दर साल अपने प्रदर्शन में सुधार के साथ इस जिम्मेदारी तक पहुंचे हैं. वह IPL में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. 


ऐसा रहा है जडेजा का IPL रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा अब तक 200 IPL मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 27.11 के बैटिंग एवरेज के साथ 2386 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.07 रहा है. वह दो बार IPL में फिफ्टी जमा चुके हैं. उनके नाम IPL में 85 छक्के और 176 चौके दर्ज हैं. इसके साथ ही गेंदबाजी में जडेजा अब तक 30.04 के बॉलिंग औसत के साथ 127 विकेट चटका चुके हैं. यानी IPL में हर 30 रन खर्च कर उन्होंने एक विकेट चटकाया है. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 7.61 का रहा है. यानी उन्होंने IPL में औसतन प्रति ओवर 7.61 रन दिए हैं. जडेजा IPL में 3 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं. IPL में और किसी खिलाड़ी का इतना दमदार ऑलराउंडर रिकॉर्ड नहीं है.


पिछले सीजन में खूब चला था जडेजा का बल्ला
IPL के पिछले सीजन में रविंद्र जडेजा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में तो वह नियमित रूप से विकेट ले ही रहे थे लेकिन बल्लेबाजी में वह कमाल रहे थे. पिछले सीजन में उन्होंने 75.66 के बैटिंग एवरेज के साथ रन जोड़े हैं. IPL 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 9 बार नाबाद रहते हुए कुल 227 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 145.51 का था. जडेजा ने इसके साथ ही इस सीजन में 13 विकेट भी लिए थे.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च


IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका