Ravindra Jadeja: क्या जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे रवींद्र जडेजा? सोशल मीडिया पोस्ट से चौंकाया
Ravindra Jadeja Social Media Post: रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद उनके टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई.
Ravindra Jadeja Jersey Social Media Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जून में खेले गए 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था. अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में जडेजा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. पांच मैचों की सीरीज में जडेजा को तीन मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. क्या अब अगली टेस्ट सीरीज से पहले जडेजा फॉर्मट से संन्यास लेंगे? उनकी एक पोस्ट के बाद यह सवाल तेजी से उठ रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की जर्सी में पिंक कलर नजर आया था. अब जडेजा ने उसी सिडनी टेस्ट की जर्सी की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की. जर्सी में जडेजा का नाम और उनका नंबर '8' नजर आ रहा है.
Ravindra Jadeja's Instagram story. 🌟🇮🇳 pic.twitter.com/vacB7do0HB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 10, 2025
जड्डू की इस स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि भारतीय ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा बोलने का विचार कर रहे हैं. यहां देखें फैंस के रिएक्शन...
Is he retiring?
— Mohammed Uzair qadri (@MohammedUzairqa) January 11, 2025
Looks like he is going to retire from the Test
— Rajesh Tweets (@Rajeshtweets24) January 10, 2025
Happy retirement day
— vaasu (@vaasu6153515) January 10, 2025
Retirement loading
— NMo (@NMo01162892) January 10, 2025
Retirement??
— lungs ka doctor (@lungskadoctor) January 10, 2025
बता दें कि जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट में बैटिंग करते हुए 27 की औसत से 135 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. गौर करने वाली बात यह है कि गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद जड्डू के जोड़ीदार स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि अभी जडेजा की तरफ से सिर्फ जर्सी की तस्वीर शेयर की गई है, जबकि संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
रवींद्र जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 80 टेस्ट और 197 वनडे खेल लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में जड्डू ने 3370 रन बना लिए हैं और 323 विकेट चटकाए लिए हैं. इसके अलावा वनडे में जडेजा ने 2756 रन स्कोर कर लिए हैं और 220 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें...