IND vs SL: जडेजा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, बताया किसके साथ बल्लेबाजी में आता है मजा
रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के बाद अश्विन और पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी.
![IND vs SL: जडेजा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, बताया किसके साथ बल्लेबाजी में आता है मजा ravindra jadeja praises ravichandran ashwin rishabh pant ind vs sl mohali test IND vs SL: जडेजा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, बताया किसके साथ बल्लेबाजी में आता है मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/21f82b0aa19119fb1be357ba513edd13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. भारत के बड़े स्कोर के पीछ रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की.
ऑलराउंडर जडेजा ने कहा, ''काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कल ऋषभ वास्तव में अच्छा खेल रहा था, वह गेंदबाजों को आगे ले जा रहा था, इसलिए मैं सिर्फ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रहकर उसकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था.मैं बस अपना समय ले रहा था और बीच में बहुत शांत होने के कारण, मैं और ऋषभ एक साझेदारी बनाने की बात कर रहे थे और ऐश के साथ भी इसी तरह की बातचीत हुई.''
रविंद्र जडेजा और अश्विन के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जडेजा ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, ''मुझे उनके (अश्विन) साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है, उनके साथ गेंदबाजी करना, यह सब टीम वर्क है. एक आदमी आपको खेल नहीं जीत सकता और यह एक टीम प्रयास होना चाहिए.''
बता दें कि भारत ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. वह भारत से अब भी 466 रन पीछे है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: 'सर जडेजा' के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज
Watch: 'रॉकस्टार' जडेजा ने जड़ा शतक, मैदान पर फिर से दिखा तलवारबाजी स्टाइल में जश्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)