Ravindra Jadeja On Viral Video: शनिवार को मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे जीत दर्ज की. इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि मेरे पास बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कैच पकड़ने के लिए 1-2 सेकेंड ज्यादा वक्त रहता है. इस मैच में रवीन्द्र जडेजा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का शानदार कैच पकड़ा. रवीन्द्र जडेजा का कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


मेरे पास बाकी खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा वक्त- रवीन्द्र जडेजा


इस मैच के बाद रवीन्द्र जडेजा ने कहा कि मेरे पास बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कैच पकड़ने के लिए 1-2 सेकेंड ज्यादा वक्त होता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद रवीन्द्र जडेजा ने अंजिक्य रहाणे के साथ खास बातचीत की. इस वीडियो में उन्होंने कई प्वॉइट्स पर अपनी बात रखी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रवीन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ने ईशान किशन के अलावा कैमरून ग्रीन और टिम डेविड को आउट किया.


'कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा के खिलाफ मेरी रणनीति अलग थी'


रवीन्द्र जडेजा ने कहा कि मेरी कोशिश सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की थी. इस फॉर्मेट में गेंदबाज के तौर पर आपको चौके-छक्के लगेंगे, लेकिन सही लाइन लेंग्थ पर गेंदबाजी करना अहम है. खासकर, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा के खिलाफ मेरी रणनीति अलग थी, क्योंकि मैं जानता था कि दोनों खिलाड़ी पावर हिटर हैं. दोनों खिलाड़ी आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. बहरहाल, मेरी रणनीति कामयाबी रही. गौरतलब है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. इस तरह रोहित शर्मा की टीम को अब भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: रीस टॉप्ले समेत ये चोटिल खिलाड़ी आईपीएल 2023 से हुए बाहर, देखें पूरी लिस्ट