IND vs AUS, Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वह पिछले तकरीबन 5 महीने से चोट के कारण मैदान पर नहीं दिखे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ खेला था. इस तरह रवीन्द्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर मे बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वक्त बिताया. अब तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की. उन्होंने इस मैच में 7 विकेट झटके.


रवीन्द्र जडेजा ने वापसी पर क्या कहा?


बहरहाल, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. रवीन्द्र जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के हिस्सा होंगे. भारतीय ऑलराउंडर ने वापसी के बाद बीसीसीआई टीवी पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि रिहैब, ट्रेनिंग और अन्य चीजें ऐसी चीजें हैं जो आपको नियमित रूप से करनी होती हैं.


'अरे यार, काश मैं वहां होता'


रवीन्द्र जडेजा कहते हैं कि आप सोचने लगते हैं कि क्या आप कभी पूरी तरह से फिट हो पाएंगे. मैं टीवी पर वर्ल्ड कप देख रहा था और सोच रहा था, 'अरे यार, काश मैं वहां होता'. इस तरह के विचार आपके दिमाग में आते हैं और वे आपको रिहैब और ट्रेनिंग से गुजरने और जल्दी से पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने कहा कि एनसीए में फिजियो और प्रशिक्षकों ने मेरे घुटने पर काफी मेहनत की. उन्होंने मुझे इतना समय दिया और भले ही एनसीए में रविवार को छुट्टी हो, लेकिन वो लोग मेरे लिए विशेष तौर पर आते रहे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: भारत में टेस्ट सीरीज जीत हमारे लिए एशेज से भी बड़ी होगी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बयान


IND vs AUS: नागपुर में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जानिए अब तक इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड