Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित और अब जडेजा ने लिया रिटायरमेंट, टीम इंडिया में कौन लेगा इनकी जगह?
T20 World Cup 2024: रोहित और कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब सवाल यह है कि टीम इंडिया में इनकी जगह कौन लेगा.
![Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित और अब जडेजा ने लिया रिटायरमेंट, टीम इंडिया में कौन लेगा इनकी जगह? Ravindra Jadeja Retirement who will take place Team India champion T20 World Cup 2024 Rohit sharma Virat Kohli Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित और अब जडेजा ने लिया रिटायरमेंट, टीम इंडिया में कौन लेगा इनकी जगह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/5c8797bbdb81d5867889185909a51fec1719802112009344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja T20 WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप की चैंपियन बन गई है. लेकिन इस खुशी के साथ फैंस को निराश करने वाली खबर भी है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. जडेजा के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा, यह कहना मुश्किल है. रोहित, कोहली और जडेजा तीनों ही भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो चुके हैं. इन तीनों का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है.
जडेजा के लिए इस बार टी20 विश्व कप कुछ खास नहीं रहा. हालांकि वे इससे पहले कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की जानकारी दी. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कोहली, रोहित और जडेजा टी20 से विदाई ले चुके हैं. अब सवाल यह है कि इनकी कमी कैसे पूरी होगी. भारत के पास युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार है. लेकिन वे उम्मीद पर कितना खरे उतरेंगे, यह देखना होगा.
दुबे को मिला था टी20 विश्वकप के लिए मौका -
टीम इंडिया ने शिवम दुबे को टी20 विश्व कप के लिए मौका दिया. दुबे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें इस बार बॉलिंग का मौका नहीं मिला. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 34 रन बनाए थे. टीम इंडिया को इनके अलावा और भी ऑलराउंडर्स को आजमाना होगा.
गिल-यशस्वी की लगभग तय है जगह -
अगर टी20 में ओपनिंग की बात करें तो रोहित के बाद यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं. गिल के पास अच्छा अनुभव है. वहीं यशस्वी भी भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. लिहाजा टीम इंडिया अब इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है. भारत ने इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया है. गिल को कप्तान बनाया है. ऋतुराज गायकवाड़ भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Team India Hurricane Beryl: संकट में टीम इंडिया, जहां जीता T20 वर्ल्ड कप वहां आया चक्रवाती तूफान, कैसे आएंगे खिलाड़ी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)