WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए जडेजा की टीम में वापसी, हार्दिक पांड्या और भुवी समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
BCCI ने न्यूजीलैंड के साथ जून में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली: फिटनेस समस्याओं से पार पा चुके हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और मिलिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिये भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की है जबकि हार्दिक पांड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया. चोटों के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी टीम में वापसी की है. इन तीनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी.
पांड्या को इस कारण नहीं मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हार्दिक खेल नहीं सके थे. वह अभी भी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. लिहाजा उनका चयन नहीं किया गया. वह छोटे फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज टीम में जगह पा सकते हैं. लेकिन टेस्ट टीम में चुने जाने के लिये उन्हें गेंदबाजी करनी होगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हार्दिक पांड्या अभी गेंदबाजी करने की हालात में नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसे टीम में रखा गया ताकि वह गेंदबाजी का भार संभालने के लिये तैयारी कर सके. लेकिन वह प्रयोग चला नहीं. इसलिये टेस्ट क्रिकेट के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.’’
चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा है. सलामी बल्लेबाज ईश्वरन और तेज गेंदबाज आवेश खान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भी टीम में थे. वहीं प्रसिद्ध और गुजरात के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन को अतिरिक्त गति के कारण चुना गया. अर्जन ने 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण के बाद 16 मैचों में 62 विकेट लिये हैं .
भुवी फिटनेस की समस्या के चलते बाहर
अपेंडिक्स का आपरेशन कराने वाले के एल राहुल और कोरोना संक्रमित रिधिमान साहा को टीम में रखा गया है बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जायें. खराब फॉर्म से जूझ रहे स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपेक्षा के अनुरूप टीम से बाहर कर दिया गया है. अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में हैं. वहीं सीमित ओवरों में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं को नहीं लुभा सके. भुवनेश्वर कुमार को फिटनेस समस्या के कारण नहीं चुना गया .
इस तारीख से खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जायेगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी . दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लाडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जायेगा .
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिधिमान साहा (फिट होने पर).
स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान , अर्जन नगवासवाला .