Ranji Trophy: 5 महीने बाद रवींद्र जडेजा की हुई क्रिकेट में वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले रणजी में दिखा रहे दम-खम
Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच में जडेजा सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं.
![Ranji Trophy: 5 महीने बाद रवींद्र जडेजा की हुई क्रिकेट में वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले रणजी में दिखा रहे दम-खम Ravindra Jadeja return to professional cricket after five months before IND vs AUS test series he is captaining Saurashtra in Ranji Trophy Ranji Trophy: 5 महीने बाद रवींद्र जडेजा की हुई क्रिकेट में वापसी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले रणजी में दिखा रहे दम-खम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/fecfe07bc2f3cf07be99c7fcd9afeb2e1674558289746582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान जडेजा चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड 2022 कप जैसा अहम टूर्नामेंट मिस किया था. अब जडेजा अपनी चोट से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जडेजा ने पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है.
रणजी मैच में दिखा रहे हैं दम-खम
इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में जडेजा सौराष्ट्र की ओर से मैदान पर दिखाई दे रहे हैं. 24 जनवरी, मंगलवार से सौराष्ट्र और तमिलानुड के बीच शुरू हुए इस मैच में जडेजा सौराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं. एलीट ग्रुप-बी का यह मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडिमय में खेला जा रहा है. इस मैच में तमिलनाडु की की टीम ने पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
अब तक फेंक चुके हैं 13 ओवर
इस खबर को लिखे जाने तक रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की ओर से कुल 13 ओवर फेंक चुके हैं. इसमें उन्होंने महज़ 20 रन खर्च कर किए. वहीं उन्होंने 2 मेडन ओवर फेंके हैं. हालांकि, उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. मैच से पहले जडेजा सोमवार को हुए अभ्यास सत्र में भाग लिया था, जहां उन्हें गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों का अभ्यास किया था. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसलिए उनका सीरीज़ से पहले पूर्णत: फिट होना बहुत ज़रूरी है.
जडेजा ने इस मैच से पहले बात करते हुए कहा था, “मैदान पर वापस आकर काफी अच्छा महससू कर रहा हूं. बहुत उत्साहित हूं. उम्मीद करता हूं कि ये टीम और मेरे लिए फायदेमंद साबित होगा. देखिए, मैदान पर उतरकर मेरी पहली प्राथमिकता फिट रहना है. 100 प्रतीशतक फिट.”
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)