Ravindra Jadeja Stats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से रवीन्द्र जडेजा वापसी करेंगे. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया के ऑलराउंडर चोट के कारण बाहर चल रहे थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. आंकड़े बताते हैं कि रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया है. खासकर, पिछले कुछ सालों में रवीन्द्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में गजब का सुधार किया है.


रवीन्द्र जडेजा की वापसी से बल्लेबाजी को मिलेगी मजबूती?


आंकड़े बताते हैं कि रवीन्द्र जडेजा ने साल 2018 में 5 टेस्ट मैच खेले. इन 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 228 रन बनाए. इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर का औसत तकरीबन 46 का रहा. वहीं, रवीन्द्र जडेजा ने साल 2019 में 62.85 के औसत से 440 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने साल 2020 में 41 की औसत से रन बनाए. हालांकि, रवीन्द्र जडेजा के लिए साल 2021 ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन इस खिलाड़ी ने साल 2022 में शानदार वापसी की. रवीन्द्र जडेजा ने साल 2022 में 82 के औसत से रन बनाए. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी के अलावा ब्लेलबाज में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है.


भारतीय सरजमीं पर हमेशा रहा है जडेजा का जलवा


इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है. खासकर, भारतीय पिचों पर रवीन्द्र जडेजा ने हमेशा कहर बरपाया है. आंकड़े बताते हैं कि भारतीय पिचों पर रवीन्द्र जडेजा को खेलना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से रवीन्द्र जडेजा वापसी कर रहे हैं. यह भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस बात में कोई दो राय नहीं कि रवीन्द्र जडेजा की वापसी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी. भारतीय टीम को इस ऑलराउंडर से गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


ये भी पढ़ें-


Test Cricket History: भारत के डेब्यू से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल क्रिकेट? जानें कुछ दिलचस्प फैक्ट्स


IND vs AUS: वसीम जाफर ने चुनी नागपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दी जगह