इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, जडेजा का टी20 सीरीज़ में खेलना भी मुश्किल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे जडेजा
गौरतलब है कि टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में अंगूठे में चोट लगी थी. इसके बाद वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. इसी चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे, लेकिन अब वह पूरी टेस्ट सीरीज़ से ही बाहर हो गए हैं.
टीम इंडिया को खल रही है जडेजा की कमी
भारतीय टीम को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान रविन्द्र जडेजा की कमी खूब खली थी. उनकी जगह टीम में शामिल किए गए शाहबाज नदीम गेंद से कमाल नहीं कर पाए थे. पहले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहद कमजोर गेंदबाजी की जिसके कारण अश्विन पर दबाव बढ़ गया था.
गौरतलब है कि अपने अब तक के करियर में 51 टेस्ट मैचों में 220 विकेट ले चुके जडेजा ने 157 विकेट भारत में ही लिए हैं. उन्होंने टेस्ट में अब तक नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं और इनमें से उन्होंने सात बार घर में ही यह उपपलब्धि हासिल की है. जडेजा के पास गति और विविधता है, जो भारतीय पिचों पर उन्हें बेहद सफल बनाती है. अपनी इसी काबिलियत के चलते वो भारत में टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन और भी घातक हो जाते हैं.