चेन्नई: बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 26 रन के अंदर इंग्लैंड के चार विकेट निकालकर भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की उम्मीद जगा दी है. इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 167 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 115 रन की दरकार है. चाय के समय मोईन अली 32 और बेन स्टोक्स 13 रन पर खेल रहे थे. 



 



इंग्लैंड के लिये राहत की बात यह है कि पिच अब भी सपाट है और वह 0-4 से सीरीज गंवाने से बच सकता है. भारत पहले सत्र में विकेट हासिल नहीं कर पाया. कप्तान एलिस्टेयर कुक (49) और कीटन जेनिंग्स (54) ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद भारत को पहले सत्र में सफलता नहीं मिलने दी लेकिन जडेजा ने लंच के बाद तीसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका दिया जिसके बाद उसका शीर्ष क्रम चरमरा गया.



 



कुक आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्हें जडेजा ने सीरीज में छठी बार पवेलियन की राह दिखायी. जडेजा ने इसके बाद जेनिंग्स और भरोसमंद जो रूट (छह) को आउट किया जबकि इशांत ने जॉनी बेयरस्टॉ (एक) का विकेट लिया. इससे इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन से चार विकेट पर 129 रन हो गया. लंच के बाद पहले ओवर में ही जडेजा ने कुक के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील की थी जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. भारत ने रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी मैदानी अंपायर का फैसला ही सही साबित हुआ. इस स्पिनर के अगले ओवर में हालांकि भाग्य ने कुक का साथ नहीं दिया. जडेजा की गेंद को चूमकर लेग स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास पहुंची जिन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. 



 



इसके बाद बेयरस्टॉ ने डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया लेकिन जडेजा ने अपनी चपलता का शानदार नमूना पेश करके दौड़ लगाकार बेहतरीन कैच लिया. इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह बिना किसी नुकसान के 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक बिना किसी नुकसान के 97 रन बनये. भारत को पहले सत्र में विकेट नहीं मिला लेकिन किस्मत ने भी इंग्लैंड का साथ दिया जब कुक को जीवनदान मिला. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उनका कैच छोड़ा. उस समय कुक चार रन पर थे.