नई दिल्ली/मोहाली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन रविन्द्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को लंच तक 354/7 और कुल बढ़त को 71 रन कर दिया है. रविन्द्र जडेजा के साथ इस समय युवा बल्लेबाज़ जयंत यादव 26 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस पारी के दौरान जडेजा ने एक नई उपलब्धि भी हासिल की. अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के 5 सालों में ये पहला मौका है जब जडेजा ने 100 गेंदो का सामना किया हो. 



 



इससे पहले जडेजा के नाम सर्वश्रेष्ण प्रदर्शन साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 98 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का था. 



 



अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन के साथ ही रविन्द्र जडेजा अपने जश्न के लिए भी जाने जाते हैं. आज भी उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही अपने ट्रेडिशनल स्टाइल में बल्ले से तलवारबाज़ी करके जश्न मनाया. 



 



आइये देखें वीडियो: