Jadeja Retirement Rumors: रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने की अफवाहों पर पत्नी ने दिया बड़ा बयान, बताया कब तक खेलेंगे
Ravindra Jadeja News: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, जिनका उन्होंने खंडन किया है.
Team India: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. पिछले कई दिनों से लगातार यह अफवाहें चल रही थीं कि जडेजा टेस्ट से संन्यास लेकर सिर्फ वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलेंगे. हालांकि गुरुवार को जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए इन बातों का खंडन किया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह कहा कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. इस मामले पर अब रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि स्टार ऑलराउंडर कब तक क्रिकेट खेलेंगे.
क्या बोलीं रिवाबा जडेजा?
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रिवाबा जडेजा ने रविंद्र जडेजा के संन्यास को लेकर चल रही खबरों को पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया. उन्होंने कहा कि रविंद्र अभी किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे. वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. रिवाबा ने कहा कि जडेजा इस वक्त वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे वक्त में संन्यास लेने के बारे में वे कैसे सोच सकते हैं. जिम्मेदार मीडिया को इस तरह की खबरें फैलाने से बचना चाहिए.
Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं
जडेजा ने इस बारे में क्या कहा?
जब जडेजा के संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, तब उन्होंने खुद ट्विटर पर लिखा, "अभी लंबा रास्ता तय करना है." इससे पहले भी उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "नकली दोस्त अफवाहों पर विश्वास करते हैं और असली दोस्त आप पर." इससे साफ हो गया था कि वह संन्यास के बारे में अभी नहीं सोच रहे.
चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुए बाहर
पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने दूसरा टेस्ट नहीं खेला. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वे टेस्ट सीरीज में चोट की वजह से शामिल नहीं हो पाए. फिलहाल वे बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और चोट से उबर रहे हैं. उम्मीद है कि वे 5-6 सप्ताह में फिट हो जाएंगे.