Ravindra Jadeja: 'रिवाबा ने मेरे बेटे पर जादू कर दिया', पिता के रिश्ता तोड़ने के आरोप के बाद रवींद्र जडेजा ने दी सफाई
Ravindra Jadeja Team India: रवींद्र जडेजा ने अपने पिता के इंटरव्यू के बाद सफाई पेश की है. एक इंटरव्यू के मुताबिक जडेजा के पिता ने उनसे और वाइफ रिवाबा से रिश्ता तोड़ दिया है.
![Ravindra Jadeja: 'रिवाबा ने मेरे बेटे पर जादू कर दिया', पिता के रिश्ता तोड़ने के आरोप के बाद रवींद्र जडेजा ने दी सफाई Ravindra Jadeja said about his father Anirudhsinh and rivaba jadeja relationship Controversy Ravindra Jadeja: 'रिवाबा ने मेरे बेटे पर जादू कर दिया', पिता के रिश्ता तोड़ने के आरोप के बाद रवींद्र जडेजा ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/739d593cb0a3511b43da097615d89e6b1707467943763344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे और बहू रिवाबा जडेजा से अलग रहने बात की. जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. लेकिन इस बीच रवींद्र जडेजा ने सफाई पेश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंटरव्यू में छापी गई सभी बातें बेबुनियाद हैं. जडेजा ने लिखा कि बहुत सारी बातें हैं जो कि सोशल मीडिया पर नहीं लिखना चाहूंगा.
दरअसल दैनिक भास्कर ने रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह का एक इंटरव्यू छापा है. इसमें जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा पर कई आरोप लगाए हैं. इंटरव्यू के मुताबिक अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनका बेटे रवींद्र जडेजा और रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है. वे उनसे अलग रहते हैं. इसके साथ ही इस इंटरव्यू में और भी कई बड़ी बातें लिखी गई हैं. इसमें जडेजा के पिता ने उनकी वाइफ रिवाबा पर जादू-टोना करने का आरोप भी लगाया है. इसको लेकर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और सफाई पेश की है.
जडेजा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने गुजराती भाषा में लिखा, ''इंटरव्यू में कही गई सभी बातें वाहियात और झूठी हैं. मेरी और मेरी पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. मुझे भी बहुत कुछ कहना है. लेकिन मैं यह सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा.''
बता दें कि रवींद्र जडेजा इस समय अपने घर से दूर हैं. वे भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेले थे. लेकिन दूसरे मुकाबले में चोट की वजह से बाहर रहे. हालांकि अब जडेजा तीसरे टेस्ट के लिए फिर से टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.
Let's ignore what's said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल, श्रेयस अय्यर हुए बाहर तो किसे मिलेगा मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)