IND vs PAK 2022: रविवार को एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा रहे. पाकिस्तान के 147 रनों के जवाब में टीम इंडिया 89 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया. हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 जबकि रविन्द्र जडेजा ने 35 रनों का अहम योगदान दिया.
मैंने एक बार पढ़ा था कि मैं मर गया- रविन्द्र जडेजा
दरअसल, क्रिकेटरों की जिंदगी में बहुत बार ऐसा होता है जब उन्हें अफवाहों का सामना करना पड़ता है. अब भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने एक मजेदार अफवाह का जिक्र किया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं कि मैं टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हूं, यह कुछ भी नहीं है. भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा कि मैंने एक बार पढ़ा था कि मैं मर गया, लेकिन इस सब के बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचता, बस खुद को बेहतर बनाने पर काम करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं.
हांगकांग के खिलाफ पंत को मिल सकता है मौका
वहीं, भारतीय टीम अब 31 अगस्त को हांगकांग के सामने होगी. ऐसा माना जा रहा है कि हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. इस मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक स्थान पर मौका मिल सकता है. दरअसल, पंत भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक बांए हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं. जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं पंत अलावा रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
BANG vs AFG, 1 Innings Highlight: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य