Asia Cup 2023, Team India: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद अपना अगला 50 ओवर मैच एशिया कप में खेलने को मिलेगा. आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए एशिया कप टूर्नामेंट तैयारियों के नजरिए से काफी अहम साबित होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने मिले. अब एशिया कप में टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है.


रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले प्रेस वार्ता के दौरान दिए बयान में कहा कि यह सीरीज हमारे लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले एक्सपेरिमेंट के लिए काफी अच्छा मौका था. इस सीरीज में हमने भले ही कुछ नए विकल्प आजमाए लेकिन एशिया कप के लिए प्लेइंग 11 पहले ही तय हो चुकी है.


जडेजा ने अपने बयान में कहा कि यह सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही है और इसमें हमें कुछ विकल्प आजमाने का मौका मिला है. इससे हमें टीम कॉम्बिनेशन की कमजोरी और मजबूती का अंदाजा लगाने में आसानी होगी. टीम मैनेजमेंट जानता है कि किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है, इसमें किसी तरह की संशय की स्थिति नहीं है. हमने एशिया कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन पहले ही तय कर लिया है.


एशिया कप में पूरी क्षमता के साथ खेलते दिख सकती भारतीय टीम


भारतीय टीम को आगामी एशिया कप में अपना पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 2 अगस्त को खेलना है. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हुए दिख सकती है. जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी में जहां अब और अधिक मजबूती देखने को मिलेगी. वहीं अभी लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर जरूर संशय की स्थिति देखने को मिल रही है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड को बड़ी राहत, केन विलियमसन ने नेट्स में शुरू की बैटिंग, देखें वीडियो