Ravindra Jadeja IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया में वापसी को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. जडेजा 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अभी इस सीरीज़ के सिर्फ शुरुआती दो मैचों के लिए ही भारतीय टीम का चुनाव हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जडेजा अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जडेजा ने बताया कि टीम में वापसी करने के लिए वो कितना उत्साहित हैं. 


इस वीडियो में बात करत हुए जडेजा कहते हैं, “पांच महीनों से अधिक समय बाद भारतीय जर्सी पहन कर अच्छा लग रहा है. बहुत उत्साहित हूं. मैं धन्य हूं कि मुझे फिर से मौका मिला. सफर बहुत उतार-चढ़ाव वाला था. पांच महीने क्रिकेट से बाहर रहना निराशाजनक होता है. एनसीए (NCA) में फिजियो और ट्रेनर्स ने मेरे घुटने पर बहुत काम किया है और मुझे बहुत टाइम दिया है. यहां तक कि संडे (NCA में छुट्टी होती है) को भी वो मेरे लिए आते थे. उन्होंने काम किया है.”


जडेजा ने आगे कहा, “मैं खुश हूं कि एक मैच खेलने के बाद इधर तैयारी में आया हूं तो अच्छा लग रहा है और उम्मीद करता हूं कि अच्छा ही होगा. इधर से जो भी होगा अच्छा ही होगा.”






लंबे वक़्त से बाहर हैं जडेजा


गौरतलब है कि जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें टूर्नामेंट के दौरान घुटने में चोट लगी थी. अब वो अपनी चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है. चोट के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से एक मैच खेला था. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट झटके थे. 


 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni and Chris Gayle: महेंद्र सिंह धोनी से मिले दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल, ‘यूनिवर्स बॉस’ ने शेयर की खास तस्वीरें