Cricketers and Social Media: इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस वक्त अपनी फिटनेट हासिल करने में लगे हुए हैं. इस खाली वक्त में उन्होंने अपना साथी भी खोज लिया है. उनका यह साथी मानव कंकाल का एक मॉडल है.
दरअसल, रविंद्र ने एक मानव कंकाल के मॉडल के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'कीटो डाइड के बाद मेरा दोस्त'
रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में अपना आखिरी मैच खेला था. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल थे. हालांकि पहले मैच में ही चोट लगने के चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. वक्त पर चोट से न उबर पाने के कारण वे दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी टीम में सेलेक्ट नहीं हो सके.
हाल ही में जडेजा की चोट को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इसका जवाब जडेजा ने अपने ही अंदाज में दिया था. उन्होंने टेस्ट जर्सी में अपनी फोटो डालकर ट्वीट किया था कि अभी जाने में लंबा वक्त है.
रविंद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंद के साथ-साथ वे बल्ले से भी लगातार रन बना रहे हैं. यही कारण भी रहा कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर आर अश्विन की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी गई.
यह भी पढ़ें..