Ravindra Jadeja Comeback Saurashtra : टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट की वजह से लंबे वक्त से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उनकी मैदान पर वापसी हो गई है. जडेजा ने खतरनाक अंदाज में वापसी की. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेलते हुए खतरनाक गेंदबाजी की. जडेजा ने गुरुवार को एक पारी में 7 विकेट लेकर खुद की फॉर्म को साबित कर दिया. उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. 


जडेजा चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब वे कमबैक कर चुके हैं. वे रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र के लिए मैच खेल रहे हैं. इसमें उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की. जडेजा ने तमिलनाडु की पहली पारी के दौरान 24 ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में 17.1 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट झटके. जडेजा ने 3 मेडन ओवर भी निकाले.


जडेजा ने सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच चल रहे मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, ''मैं करीब 100 प्रतिशत फिट हो गया हूं और मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'' 


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में आयोजित होगा. जडेजा को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उनके लिए इस सीरीज से पहले कम से कम एक घरेलू मैच खेलना जरूरी थी. इसी वजह से वे रणजी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. 






यह भी पढ़ें : Team India की ट्रेनिंग के दौरान रांची के स्टेडियम में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, VIDEO में देखें कैसे दिया सरप्राइज