Ravindra Jadeja Stats In Last 5 Years: भारतीय टीम के लिए पिछले 5 सालों में यदि रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में देखा जाए तो वह दुनिया के बाकी हरफनमौला खिलाड़ियों के मुकाबले काफी शानदार देखने को मिला है. जडेजा ने इस मामले में इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने लगभग 5 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की. जडेजा ने मैदान पर उतरने के साथ ही अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए खेल के पहले दिन जहां आधी कंगारू टीम को अकेले समेट दिया वहीं खेल के दूसरे दिन उनके बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली.


पिछले 5 सालों में यदि रवींद्र जडेजा का भारत और विदेशी दौरों पर आंकड़ो की बात की जाए तो उसमें उनका घर पर जहां बल्लेबाजी का औसत 72 का देखने को मिला है वहीं विदेशी दौरों पर 36.4 का औसत देखने को मिला है. जबकि गेंदबाजी औसत में जडेजा का घर पर 20 का रहा है वहीं विदेशी दौरों पर 32.6 का औसत पिछले 5 सालों में देखने को मिला है.


वहीं इस मामले में इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के आंकड़े देखे जाएं तो उनका पिछले 5 सालों में घर पर जहां बल्लेबाजी औसत 43.2 का रहा है वहीं विदेशी दौरों पर यह 32.2 का देखने को मिला. जबकि गेंदबाजी में स्टोक्स का औसत इंग्लैंड में 27 का है वहीं विदेशी दौरों पर यह 33.8 का रहा है.


बांग्लादेशी दिग्गज खिलाड़ी और लंबे समय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले शाकिब अल हसन के पिछले 5 साल के आंकड़े देखें जाए तो उनका बांग्लादेश में बल्ले से जहां 35.6 का औसत रहा है वहीं गेंद से उन्होंने 25 के औसत से विकेट झटके हैं. वहीं विदेशी दौरों पर शाकिब का बल्ले से औसत 26.5 का रहा जबकि गेंद से 27.6 का देखने को मिला है.


रवींद्र जडेजा ने छठी बार किया अपने टेस्ट करियर में यह कारनामा


मौजूदा आईसीसी नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए वहीं दूसरे दिन उन्होंने अर्धशतक भी लगा दिया. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में ऐसा 6वीं बार किया है जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी लगाया है.


यह भी पढ़े...


Photos: घोड़ों के शौकीन हैं रवींद्र जडेजा, जानिए कितनी है कुल संपत्ति और BCCI से कितनी मिलती है सैलरी