(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cricket Rumours: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अफवाहों पर रविंद्र जडेजा ने यूं दिया जवाब
Cricket Rumours: हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में रविंद्र जडेजा के टेस्ट से जल्द संन्यास लेने की बात कही गई थी. जडेजा ने एक ट्वीट के जरिए इन अफवाहों पर जवाब दिया है.
Cricket Rumours: भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए गुरुवार को रवाना हो चुकी है. तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2 बड़े खिलाड़ी नदारद रहेंगे. इसमें पहला नाम रोहित शर्मा का है और दूसरा नाम रविंद्र जडेजा का. दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, वहीं रविंद्र जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कलाई में चोट आई थी.
दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि जडेजा की चोट गंभीर है और उन्हें सर्जरी के लिए 4 से 6 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. ऐसे में जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं ताकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में वे अपना करियर लंबा खींच सकें. इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर जडेजा के जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चा होने लगी. बात जब बढ़ी तो रविंद्र जडेजा ने अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर संन्यास की अफवाहों का जवाब दिया.
रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में अपना फोटो डालकर लिखा, 'अभी जाने में लंबा वक्त है.' इससे पहले उन्होंने अपने एक और ट्वीट में यह भी लिखा कि फेक फ्रेंड्स अफवाहों में यकीन रखते हैं लेकिन सच्चे दोस्त आप में यकीन रखते हैं.
Long way to go💪🏻💪🏻 pic.twitter.com/tE9EdFI7oh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
33 साल के जडेजा हाल ही में हुए विदेशी दौरों में इंडिया की टेस्ट टीम की खासी पसंद रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर आर अश्विन की बजाय उन्हें चारों टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया था. रविंद्र जडेजा ने 57 टेस्ट मैच में 232 विकेट लिए हैं. पिछले कुछ सालों से वे बल्ले से भी अच्छे रन बटोर रहे हैं. वे 57 टेस्ट मैचों में एक शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 2195 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें..