IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में खुलकर खेलेंगे RCB और SRH, भारी पर्स और कम स्लॉट के चलते लगा पाएंगे बड़े दांव
IPL Auction: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में RCB और SRH सबसे ज्यादा पैसा लेकर उतरेंगे. इनमें पास खिलाड़ियों के स्लॉट्स भी बेहद कम बचे हैं.
![IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में खुलकर खेलेंगे RCB और SRH, भारी पर्स और कम स्लॉट के चलते लगा पाएंगे बड़े दांव RCB and SRH have most salary cap available for least number of Slots available for IPL 2024 Auction IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन में खुलकर खेलेंगे RCB और SRH, भारी पर्स और कम स्लॉट के चलते लगा पाएंगे बड़े दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/92a7c0067f69c9f639cd44dc5ed876331701066684365127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Auction Most Salary Cap Available: आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. इसके बाद यह भी साफ हो गया है कि किस फ्रेंचाइजी के पास अगले ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों की जगह बाकी है और उसके पर्स में कितनी रकम बाकी है. इन सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास मौजूद पर्स और बचे हुए स्लाट्स का विश्लेषण किया जाए तो सामने आता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी अगले ऑक्शन में खुलकर खेलने वाली हैं.
दरअसल, यह दो फ्रेंचाइजी ऐसी हैं, जिनके पास अगली नीलामी के लिए सबसे ज्यादा रकम बची हुई है. इसके साथ ही इनके पास स्लाट्स भी बेहद कम बचे हुए हैं. यानी यह टीमें नीलामी में बड़े दांव लगाने के लिए टेंशन फ्री रहेगी. यह भी कहा जा सकता है कि अगली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी संभवतः इन्हीं दोनों फ्रेंचाइजियों के पास जा सकते हैं.
RCB का पर्स और स्लॉट: RCB ने 18 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया है. इनमें 4 खिलाड़ी विदेशी हैं. इन पर RCB का 59.25 करोड़ खर्च है. अब क्योंकि एक फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और पर्स में 100 करोड़ की लिमिट है. ऐसे में RCB के पास अब महज 7 खिलाड़ियों का स्लॉट बाकी है और उसके पर्स में 40.75 करोड़ की भारी-भरकम राशि बची हुई है. यानी यह टीम प्रत्येक स्लॉट के लिए 5.82 करोड़ तक खर्च कर सकती है. एक स्लॉट के लिए इतनी एवरेज रकम अन्य किसी फ्रेंचाइजी के पास नहीं बची है. ऐसे में साफ है कि RCB आईपीएल नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा सकती है.
SRH का पर्स और स्लॉट: SRH की स्क्वाड में 19 खिलाड़ी हैं. इनमें 5 विदेशी प्लेयर्स हैं. इनका कुल खर्च 66 करोड़ है. यानी SRH के पास पर्स में 34 करोड़ है और उसे नीलामी में महज 6 खिलाड़ी चुनने हैं. यानी SRH के पास भी प्रति स्लॉट औसतन 5.80 करोड़ रुपए पर्स में हैं. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी भी कुछ बड़े दांव लगाने के लिए फ्री रहेगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)