RCB: आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने करीब 7 महीनें के लंबे ब्रेक के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है. आईपीएल 2023 से पहले पाटीदार चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो आईपीएल-16 में नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब उन्होंने फील्ड पर वापसी कर ली है, जो आरसीबी के लिए अच्छी खबर है.
पाटीदार ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट को खेलते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने स्पिनर्स का भी सामना किया. इस वीडियो के कैप्शन के ज़रिए उन्होंने वापसी को लेकर अपनी फीलिंग ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, वापस आकर और बैट हाथ में लेकर अच्छा लगा. पाटीदार आरसीबी के अहम खिलाड़ी हैं. वहीं शेयर की गई वीडियो में वे अच्छी लय में दिख रहे थे.
बेसब्री से वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं फैंस
सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस पाटीदार की वापसी के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपको आरसीबी की जर्सी में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आरसीबी में जल्दी वापस आइए.”
एक और यूज़र ने लिखा, “आपको नेट्स में देखकर अच्छा लगा.” वहीं एक यूज़र ने अगले सीज़न को लेकर उत्साह ज़ाहिर करते हुए लिखा, “रजत, आपके हाथ में बल्ला देखकर बहुत अच्छ लगा. आपको अगले साल आरसीबी में देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता और टीम इंडिया में भी जितना जल्दी हो सके.”
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार अब तक 12 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 40.4 की औसत एवं 144.29 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढे़ं...
क्या राहुल द्रविड़ के बाद आशीष नेहरा बनेंगे टीम इंडिया के कोच? पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने खुद दिया जवाब