WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वह कर दिखाया है जो IPL 2024 में आरसीबी की टीम पिछले 16 सालों से नहीं कर पाई थी. पहले गेंदबाजी में सोफी मौलिन्यू ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटक कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को झटका दिया, वहीं श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट चटकाते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. वहीं आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डेविन और एलिस पैरी ने भी बहुत शानदार पारी खेलते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है. वहीं मैच का विनिंग शॉट रिचा घोष के बल्ले से आया, जहां उन्होंने चौका लगाकर आधिकारिक रूप से आरसीबी फ्रैंचाइज़ी को पहली बार चैंपियन बना दिया है. सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस इस जीत से गदगद हैं.


RCB के चैंपियन बनने से फैंस में खुशी का माहौल


RCB पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज की चुनौतियों को पार किया, उसके बाद एलिमिनेटर में जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंद कर पहली बार ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है. WPL 2024 सीजन के दौरान विशेष रूप से एलिस पेरी ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 347 रन बनाए, जो WPL सीजन 2 में सबसे ज्यादा रहे.