हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर एबी डीविलियर्स को आईपीएल सीज़न 12 के लिए टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब खुद टीम मैनजमेंट से इन सभी अफवाहों पर से पर्दा हटा दिया है.
रॉयल टैलेंजर्स बैंगलोर कोहली को टीम की कप्तानी से हटने वाली खबरों को बकवास बताया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रवक्ता ने स्पष्टिकरण देते हुए कहा कि ''हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से गलत हैं और विराट कोहली ही अगले सीज़न में आरसीबी के कप्तान होंगे.'
बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरों का बाज़ार गर्म था कि पिछले आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स अब आरसीबी के नए कप्तान नियुक्त किए जाएंगे.
विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती सीज़न 2008 से आरसीबी टीम का हिस्सा हैं और वो पिछले छह सीज़नों से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. लेकिन उनके नेतृत्व कभी भी टीम इस खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. जिसके बाद से इन तरह के कयास लगाए जाने लगे.
विराट कोहली कितने सफल बल्लेबाज़ हैं इसके बारे में किसी को भी कुछ बताने की ज़रूरत नहीं हैं. वो सुरेश रैना के बाद आईपीएल के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर हैं. उन्होंने आईपीएल के कुल 163 मैचों में 4948 रन बनाए हैं.
हाल ही में आरसीबी ने अपने कोचिंग स्टाफ में परिवर्तन किए थे. उन्होंने टीम के कोच डेनियल विटोरी की वजह गैरी कर्स्टन को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था.
विराट कोहली की कप्तानी पर भी आईपीएल की विफलता के बाद सवाल उठे थे. क्योंकि उनकी कप्तानी में पिछले सीज़न तो टीम प्लेऑफ्स तक भी नहीं पहुंच सकी थी.
RCB ने किया साफ, अगले सीज़न में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होंगे विराट कोहली
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Sep 2018 11:18 AM (IST)
हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर एबी डीविलियर्स को आईपीएल सीज़न 12 के लिए टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब खुद टीम मैनजमेंट से इन सभी अफवाहों पर से पर्दा हटा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -