नई दिल्ली/केरल: हाल में मंदीप सिंह के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केरला के लिमिटेड ओवर के कप्तान सचिन बेबी साल 2017 की शुरूआत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसके लिए उनकी शादी का एक इनविटेशन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कई बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ते हुए बिल्कुल अलग अंदाज़ में इसे बनवाया है.
इस वीडियो के अंदर सचिन बेबी के साथ उनकी होने वाली खूबसूरत वाइफ एना नज़र आ रहे हैं. वीडियो के अंदर सचिन बल्लेबाज़ी करते हैं और उनकी खूबसूरत वाइफ एना उन्हें क्लीन-बोल्ड कर देती हैं.
सचिन बेबी ने आईपीएल में 15 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 21 के औसत से 122 रन अपने नाम किए हैं. वहीं 47 फर्स्ट-क्लास मैचों में 33 के औसत से उन्होंने 2092 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 41 मैचों में उन्होंने 44 के लाजवाब औसत से 1348 रन अपने नाम किए हैं.
देखें आज का ये सबसे खूबसूरत वीडियो: