IPL 2023: RCB के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' माइक हेसन (Mike Hesson) ने IPL के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले अपना दर्द बयां किया है. उनका यह दर्द RCB के अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीतने से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा है कि उन्हें हर सीजन की शुरुआत में यह याद दिलाया जाता है कि हमने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि यह बात माइक हेसन ने हंसते हुए कही.


RCB पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए हेसन ने कहा, 'IPL के हर सीजन की शुरुआत में मुझे यह याद दिलाया जाता है कि हमने अब तक एक भी ट्राफी नहीं जीती है. लेकिन हम जानते हैं कि हमें सबसे पहले हमेशा प्लेऑफ में पहुंचने पर फोकस करना है और फिर उसके बाद प्लेऑफ मुकाबलों के दिन कौन अच्छा खेल जाता है, यह उस दिन पर निर्भर करता है.'


हेसन ने बताया, 'हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की तैयारी करते हैं. मैदान के इतर भी हमारी तैयारी जोरों पर चलती है. इस साल अब तक हमने जिस तरह से तैयारी की है उससे भी हम खुश हैं.'


'हमारा माइंडसेट एक जैसा बने रहना चाहिए'
हेसन ने यह भी बताया कि हारना और जीतना लगा रहता है लेकिन इससे खिलाड़ियों के माइंडसेट पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. एक खिलाड़ी और टीम वही कर सकते हैं जो उनके हाथ में होता है. हेसन कहते हैं, 'जिस तरह से हम हर सीजन में खुद को मौका देते हैं, उस पर मुझे गर्व है. हर गेम जीतना संभव नहीं है क्योंकि यहां बहुत सारी अच्छी टीमें हैं. लेकिन जिस तरह से हम तैयारी करते हैं और फिर जीत हो या हार हो, इन नतीजों पर हमारा जिस तरह का रिएक्शन होता है, वह ज्यादा मायने रखता है.'


यह भी पढ़ें...


ATP Rankings: 18 साल में पहली बार टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हुए राफेल नडाल, जानें क्यों ATP रैंकिंग में फिसला यह दिग्गज