RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने CSK और MI को पीछे छोड़ा, एशिया की सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स टीम बनी
Royal Challengers Bangalore: इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 164 मिलियन से अधिक फैंस हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नंबर है. अल-नासर फुटबॉल क्लब चौथे नंबर पर है.
Most Popular Asian Sports Team: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर एशियन स्पोर्ट्स टीम बन गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और अल-नासर फुटबॉल टीम को पीछे छोड़ दिया है. डेपोर्टेस एंड फिनान्ज़ास की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 164 मिलियन से अधिक फैंस हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 104 मिलियन इंटरैक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद मुंबई इंडियंस 88.1 मिलियन इंटरैक्शन के साथ तीसरे नंबर पर रही.
डेपोर्टेस एंड फिनान्ज़ास की रैंकिंग्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप रही. इसके अलावा टॉप-5 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, अल-नासर और गुजरात टाइटंस शामिल है. अल-नासर फुटबॉल क्लब के इंस्टाग्राम पर 60.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के इंस्टाग्राम पर 46.1 फॉलोअर्स हैं.
💥These are the TOP 5!
— Deportes&Finanzas® (@DeporFinanzas) December 20, 2023
📲 Most popular asian sports teams on #instagram during november 2023!
📉 Ranking by total interactions 🩵💬
1.@RCBTweets 164M
2.@ChennaiIPL 104M
3.@mipaltan 88,1M
4.@AlNassrFC 60,8M
5.@gujarat_titans 46,1M pic.twitter.com/LIyXcJYnWu
आईपीएल ऑक्शन में RCB ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा
इससे पहले मंगलवार को आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा पैसे वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर खर्च किए. आरसीबी ने अल्जारी जोसेफ को 11.5 करोड़ में खरीदा. इसके बाद यश दयाल को 5 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. साथ ही आरसीबी ने लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), टॉम करन (1.5 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख) और सौरव चौहान (20 लाख) को खरीदा.
इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया था रिटेन-
आकाश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडेगे, मयंक डागर (ट्रेड किए हुए), कैमरून ग्रीन (ट्रेड किए हुए) मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विशाक विजय कुमार, विल जैक्स.
इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने खरीदा-
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), टॉम कर्रन (1.50 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख), सौरव चौहान (20 लाख).
अब आरसीबी का पूरा स्क्वॉड-
काश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडेगे, मयंक डागर (ट्रेड किया हुआ) मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विशाक विजय कुमार, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कर्रन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
ये भी पढ़ें-