IPL 2023 Stats: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर में मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि अब तक आईपीएल 2023 सीजन में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज हैं. अब तक आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज ने कुल 144 गेंदे डाली हैं, जिसमें 82 डॉल बॉल रही हैं. इस तरह मोहम्मद सिराज की पचास फीसदी से ज्यादा गेंदें डॉट रही हैं.


इस सीजन सबसे ज्यादा डॉल बॉल डालने वाले गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज


आईपीएल 2023 सीजन में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पहले नंबर पर हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में मोहम्मद सिराज के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. अब तक आईपीएल 2023 सीजन में मोहम्मद ने कुल 120 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें 65 डॉट बॉल रही है. मोहम्मद सिराज की तरह मोहम्मद शमी ने भी पचास फीसदी से ज्यादा गेंदें डॉट डाली हैं. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के बाद फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं.


मोहम्मद सिराज, शमी, बोल्ट समेत तेज गेंदबाजों का बोलबाला


वहीं, अब तक आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में सबसे ज्यादा डॉल बॉल डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चौथे नंबर पर हैं. अब तक आईपीएल 2023 सीजन में अर्शदीप सिंह ने कुल 126 गेंदें डाली हैं, जिसमें उनकी 53 गेंदें डॉल बॉल रही हैं. इस तरह अब तक आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा डॉल बॉल डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल चारों टॉप नाम तेज गेंदबाजों के हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का हुआ एलान, जानें कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला


Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अब इस फील्ड में किया डेब्यू, धोनी को लेकर कही दिलचस्प बात